ETV Bharat / state

Delhi: अयोध्या में हारने के बाद BJP की उड़ी नींद, अखिलेश यादव ने कहा-लखनऊ दिल्ली में सब कुछ ठीक नहीं

-अखिलेश यादव का गाजियाबाद दौरा -सपा की कामयाबी से भाजपा की उड़ी नींद -उपचुनाव में लोग भाजपा को सिखाएंगे सबक

अखिलेश यादव का गाजियाबाद का दौरा
अखिलेश यादव का गाजियाबाद का दौरा (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2024, 11:02 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को गाजियाबाद का दौरा किया. सपा प्रमुख ने गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर लोगों से सिंह राज जाटव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कई सीटों पर हारने के बाद भाजपा वालों को नींद नहीं आती है. और, अगर नींद आती भी है तो अयोध्या की हार को याद कर दोबारा से नींद चली जाती है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि गाजियाबाद की महिला न्याय मांगने के लिए लखनऊ गई थी, लेकिन वहां भी उसे न्याय नहीं मिला. न्याय ना मिलने पर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद को दिल्ली से बेहतर बनाने का समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में भरपूर प्रयास किया. गाजियाबाद में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो समाजवादियों की देन है. भाजपा की मानसिकता केवल विनाश करने की है. समाजवादी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही गाजियाबाद में मेट्रो का संचालन हुआ है. राज नगर एक्सटेंशन को दिल्ली से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया, जो कि देश की पहली सिंगल पिलर पर बनी एलिवेटेड रोड है.

अखिलेश यादव का गाजियाबाद का दौरा (Etv bharat)

केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार है. अगर कोई भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. पत्रकारों के खिलाफ भी झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि गंगा मैया की कसम खाकर कहा गया था कि गंगा को साफ किया जाएगा, लेकिन गंगा आज तक साफ नहीं हुई.

अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. भाजपा वाले हार से बौखलाए हुए हैं. जनता उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें :

नई दिल्ली/गाजियाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को गाजियाबाद का दौरा किया. सपा प्रमुख ने गाजियाबाद में जनसभा को संबोधित किया. अखिलेश यादव ने सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सिंह राज जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर लोगों से सिंह राज जाटव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कई सीटों पर हारने के बाद भाजपा वालों को नींद नहीं आती है. और, अगर नींद आती भी है तो अयोध्या की हार को याद कर दोबारा से नींद चली जाती है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि गाजियाबाद की महिला न्याय मांगने के लिए लखनऊ गई थी, लेकिन वहां भी उसे न्याय नहीं मिला. न्याय ना मिलने पर महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया.

अखिलेश यादव ने कहा कि गाजियाबाद को दिल्ली से बेहतर बनाने का समाजवादी सरकार ने अपने कार्यकाल में भरपूर प्रयास किया. गाजियाबाद में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो समाजवादियों की देन है. भाजपा की मानसिकता केवल विनाश करने की है. समाजवादी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही गाजियाबाद में मेट्रो का संचालन हुआ है. राज नगर एक्सटेंशन को दिल्ली से जोड़ने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण कराया गया, जो कि देश की पहली सिंगल पिलर पर बनी एलिवेटेड रोड है.

अखिलेश यादव का गाजियाबाद का दौरा (Etv bharat)

केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार है. अगर कोई भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है तो उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. पत्रकारों के खिलाफ भी झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि गंगा मैया की कसम खाकर कहा गया था कि गंगा को साफ किया जाएगा, लेकिन गंगा आज तक साफ नहीं हुई.

अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी 9 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. भाजपा वाले हार से बौखलाए हुए हैं. जनता उपचुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना चुकी है.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.