ETV Bharat / bharat

सरकार ने टिक टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप पर लगाया प्रतिबंध - 59 chinese app ban in india

India bans 59 mobile apps
टिक टॉक सहित 59 चीनी मोबाइल एप पर प्रतिबंध
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 2:16 PM IST

22:20 June 29

59 चीनी एप पर प्रतिबंध

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक टॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे चीनी एप भी शामिल हैं.

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉएड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल एप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं.

इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप 'उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं.'

बयान में कहा गया, 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है.'

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण एप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी.

बयान में कहा गया है, 'इनके आधार पर और हाल ही में विश्वसनीय सूचनाएं मिलने पर कि ऐसे एप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ एप के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है.'

बयान में कहा गया है कि यह कदम 'करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा. यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है.'

20:41 June 29

सरकार ने इन 59 चीनी एप पर लगाया प्रतिबंध

India bans 59 mobile apps
इन एप पर लगाया गया प्रतिबंध.

बता दें कि चीन-भारत सीमा विवाद के बीच गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के इस कदम पर देश के अंदर काफी रोष व्याप्त था, जिसके बाद चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाने लगा.

इन सबके बीच केंद्र सरकार ने चीनी कंपनियों के कॉन्ट्रेक्ट भी रद्द कर दिए और आज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन की 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया.

22:20 June 29

59 चीनी एप पर प्रतिबंध

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल एप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें टिक टॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे चीनी एप भी शामिल हैं.

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉएड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल एप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं.

इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये एप 'उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें भारत के बाहर स्थित सर्वर को अनधिकृत तरीके से भेजते हैं.'

बयान में कहा गया, 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग, आखिरकार भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके लिए आपातकालीन उपायों की जरूरत है.'

गृह मंत्रालय के तहत आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन दुर्भावनापूर्ण एप्स पर व्यापक प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी.

बयान में कहा गया है, 'इनके आधार पर और हाल ही में विश्वसनीय सूचनाएं मिलने पर कि ऐसे एप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हैं, भारत सरकार ने मोबाइल और गैर-मोबाइल इंटरनेट सक्षम उपकरणों में उपयोग किए जाने वाले कुछ एप के इस्तेमाल को बंद करने का निर्णय लिया है.'

बयान में कहा गया है कि यह कदम 'करोड़ों भारतीय मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा करेगा. यह निर्णय भारतीय साइबरस्पेस की सुरक्षा और संप्रभुता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है.'

20:41 June 29

सरकार ने इन 59 चीनी एप पर लगाया प्रतिबंध

India bans 59 mobile apps
इन एप पर लगाया गया प्रतिबंध.

बता दें कि चीन-भारत सीमा विवाद के बीच गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे. चीन के इस कदम पर देश के अंदर काफी रोष व्याप्त था, जिसके बाद चीनी उत्पादों का बहिष्कार किया जाने लगा.

इन सबके बीच केंद्र सरकार ने चीनी कंपनियों के कॉन्ट्रेक्ट भी रद्द कर दिए और आज सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए चीन की 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया.

Last Updated : Jun 30, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.