नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सांस में हो रही परेशानी को देखते हुए उन्हें कोरोना संदिग्ध माना जा रहा था. साथ ही उन्हें सीने में जो दर्द हो रहा था, जिससे उनके परिवार के लोगों में काफी चिंता हो गई थी, लेकिन अब राहत की खबर यह है कि उनका कोविड टेस्ट निगेटिव आया है. शाम को उनकी सारी जांच सामान्य आने के बाद उनको करीब शाम 8 बजे आईसीयू से निकालकर प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
मनमोहन सिंह को सबसे ज्यादा परेशानी सांस की दिक्कत को लेकर थी, क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण का कहर चल रहा है. इसको देखते हुए परिवार के लोग काफी चिंतित हो गए थे. मनमोहन सिंह हार्ट के पुराने मरीज हैं. इसकी वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता ज्यादा थी, लेकिन कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब सब समान्य हो गया है. उन्हें सीएन टावर के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
पढे़ं : आज शुरू हो रहीं यात्री ट्रेनें, देखें समय सारिणी व रूट
डॉ नीतीश नायक उनके स्वास्थ्य पर बनाये रखेंगे नजर
पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य पर उनके कार्डियोलॉजिस्ट डॉ नीतीश नायक नजर बनाए रखेंगे, क्योंकि सीने में दर्द की समस्या पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. साथ ही इसके पहले भी दो बार उनकी कोरोनरी बाईपास सर्जरी हो चुकी है. इसलिए उनके हृदय के स्वास्थ्य पर विशेष तौर पर ध्यान देने की जरूरत है.