ETV Bharat / bharat

कोरोना वायरस : देश में 28 पीड़ितों की पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन बोले- उठाए जा रहे जरूरी कदम

आए दिन देश में कोरोना वायरस के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. इसके चलते केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज कोरोना वायरस से मुकाबला करने और इसके लिए की जा रही तैयारियों को लेकर दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. हर्षवर्धन ने कहा कि हमने दिल्ली में सभी अस्पतालों से अच्छी गुणवत्ता वाले आइसोलेशन वार्ड विकसित करने का अनुरोध किया है.पढ़ें पूरा विवरण...

corona-hit-area-stayed-sanitised-in-hyd
हैदराबाद में चलाया गया स्वच्छता अभियान
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:34 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 3:04 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इससे पहले 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी. हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा कि यदि ईरान की सरकार सहायता करने को तैयार होती है, तो वहां भी एक जांच केंद्र बनाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा होने से स्क्रीनिंग के बाद ईरान से भारत के नागरिकों को वापस लाने में मदद मिलेगी.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और नगर निकाय के अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे भी शहर के अस्पतालों में पृथक वार्ड की सुविधाएं तैयार करने की अपील की है.

पढ़ें : सूर्या होटल में रुके थे इटली के 21 नागरिक, 14 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 28 मामलों में से एक व्यक्ति दिल्ली से और उसके छह रिश्तेदार आगरा से, एक तेलंगना से जबकि 16 इटली के नागरिक और उनका भारतीय चालक शामिल हैं. इसके अलावा, तीन पुराने मामले केरल के हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की जबकि सीमाओं पर दस लाख से भी ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह होली मिलन समारोह में न शामिल होने का निर्णय किया है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा कि दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. देश और स्वास्थ्य विभाग इसके संक्रमण को रोकने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष, मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा. सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोनो वायरस पर बात करते हुए कहा कि हमने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं. हमने सारी व्यवस्था कर दी है. कर्नाटक के लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है.

तेलंगाना में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार उठा रही अहम कदम

कोरोना वायरस को रोकने के लिए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने उस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया, जहां कोरोना वायरस का सकारात्मक मामला पाया गया था.

तेलंगाना में महिंद्रा हिल्स की सड़कों पर कीटाणुनाशक का किया गया छिड़काव

बता दें कि हैदराबाद की रवि कॉलोनी, महिंद्रा हिल्स की सड़कों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया, जहां 24 वर्षीय व्यक्ति रहता था और वह कोरोना से संक्रामित पाया गया.

फिलहाल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को हैदराबाद के एक राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसका इलाज चल रहा है.

पढे़ं : कोरोना वायरस: उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड

इस बारे में तेलंगाना के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि उसकी हालत स्थिर है और साथ ही किसी को संक्रमण न फैले इसके लिए पूरे उपाय किए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस पॉजिटिव शख्स दुबई से बेंगलुरु आया था और उसके बाद हैदराबाद पहुंचा था. हल्के फ्लू के लक्षण दिखने के बाद उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चार दिन के उपचार के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शख्स के कोरोना वायरस से पीड़ित होने का पता चला. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एतेला राजेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार पहले कोरोनो वायरस मामले की पुष्टि के बाद से हाई अलर्ट पर है.

हैदराबाद मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो के डिब्बों के अंदर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं राज्य सरकार ने जागरूकता अभियान के चलते सार्वजनिक सलाह भी जारी की है.

मुंबई एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की हुई जांच

देश में कोरोना वायरस के कईं मामले सामने आए हैं. इसके चलते महाराष्ट्र सरकार भी सतर्क हो गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से छोड़ा जा रहा है.

महाराष्ट्र सार्वजनिक विभाग के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की गई है, जिसमें 152 संदिग्ध लोगों की जांच कराई गई. जांच में 149 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

वहीं तीन ऐसे यात्री हैं, जिनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है और रिपोर्ट का इतंजार किया जा रहा है.

वर्ल्ड बैंक ने जारी किया अरबों का फंड

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब वर्ल्ड बैंक भी सामने आ गया है. वर्ल्ड बैंक ने जरूरतमंद देशों के लिए 12 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.

नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, दो अस्पतालों में बनाए गए पृथक वार्ड

नोएडा में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

नोएडा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ये नंबर 8076623612 और 6396776904 है. बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर लोग इन नंबर पर फोन कर सकते है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर जाएगी और सैंपल लेगी.

जिला अधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि घबराने की बात नहीं है. छह लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इसमें तीन बच्चे और तीन व्यस्क हैं. इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

उन्होंने कहा कि श्री राम मिलेनियम सहित दो स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद किया गया है. बाकी स्कूल यदि छुट्टी कर रहे हैं तो वे अपनी मर्जी से कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

जिला अधिकारी ने बताया कि जांच में यदि संक्रमण की पुष्टि होती है तो उपचार के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. दो अस्पतालों में पृथक वॉर्ड बनाए गए हैं. पहला अस्पताल ग्रेटर नोएडा में 10 बेड वाला है. दूसरा अस्पताल सेक्टर-30 का सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल है जिसमें नौ बेड वाला पृथक वॉर्ड बनाया गया है.

सीएमओ डा. अनुराग भार्गव ने कहा,' घबराने की जरूरत नहीं है. इस वायरस से निपटने के लिए लोगों को जागरुक होना पड़ेगा. यदि वह किसी से हाथ मिलाते है तो हाथों को सेनिटाइज करें. जिस लोशन से आप सेनिटाइज कर रहे है वह एल्कोहलिक होना चाहिए. इसके अलावा हाथ मिलाने के बाद हाथों को बिना सेनिटाइज किए चेहरे , आंखो के पास और नाक के पास न रगड़े. ऐसे में यदि दूसरे व्यक्ति में संक्रमण है तो वह आप में भी फैल सकता है. लिहाजा जागरुक बने.

उन्होंने बताया कि शहर के दो स्कूलों के पांच बच्चों में वायरस के लक्षण मिलने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों का दौरा किया तथा उनके सैंपल लिए. उन्होंने बताया कि दोनों स्कूलों को छह मार्च तक के लिए बंद किया गया है. स्कूलों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 28 पुष्ट मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इससे पहले 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी. हर्षवर्धन ने संवाददाताओं से कहा कि यदि ईरान की सरकार सहायता करने को तैयार होती है, तो वहां भी एक जांच केंद्र बनाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि ऐसा होने से स्क्रीनिंग के बाद ईरान से भारत के नागरिकों को वापस लाने में मदद मिलेगी.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और नगर निकाय के अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे भी शहर के अस्पतालों में पृथक वार्ड की सुविधाएं तैयार करने की अपील की है.

पढ़ें : सूर्या होटल में रुके थे इटली के 21 नागरिक, 14 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 28 मामलों में से एक व्यक्ति दिल्ली से और उसके छह रिश्तेदार आगरा से, एक तेलंगना से जबकि 16 इटली के नागरिक और उनका भारतीय चालक शामिल हैं. इसके अलावा, तीन पुराने मामले केरल के हैं.

उन्होंने बताया कि अब तक हवाई अड्डों पर 5,89,000 लोगों की जबकि सीमाओं पर दस लाख से भी ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह होली मिलन समारोह में न शामिल होने का निर्णय किया है.

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कहा कि दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. देश और स्वास्थ्य विभाग इसके संक्रमण को रोकने के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष, मैं न तो होली मनाऊंगा और न ही होली मिलन का आयोजन करूंगा. सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कोरोनो वायरस पर बात करते हुए कहा कि हमने सभी अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं. हमने सारी व्यवस्था कर दी है. कर्नाटक के लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है.

तेलंगाना में कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सरकार उठा रही अहम कदम

कोरोना वायरस को रोकने के लिए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने उस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया, जहां कोरोना वायरस का सकारात्मक मामला पाया गया था.

तेलंगाना में महिंद्रा हिल्स की सड़कों पर कीटाणुनाशक का किया गया छिड़काव

बता दें कि हैदराबाद की रवि कॉलोनी, महिंद्रा हिल्स की सड़कों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया गया, जहां 24 वर्षीय व्यक्ति रहता था और वह कोरोना से संक्रामित पाया गया.

फिलहाल कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज को हैदराबाद के एक राजकीय अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसका इलाज चल रहा है.

पढे़ं : कोरोना वायरस: उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में बनाया गया स्पेशल वार्ड

इस बारे में तेलंगाना के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि उसकी हालत स्थिर है और साथ ही किसी को संक्रमण न फैले इसके लिए पूरे उपाय किए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि कोरोना वायरस पॉजिटिव शख्स दुबई से बेंगलुरु आया था और उसके बाद हैदराबाद पहुंचा था. हल्के फ्लू के लक्षण दिखने के बाद उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

चार दिन के उपचार के बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां शख्स के कोरोना वायरस से पीड़ित होने का पता चला. तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री एतेला राजेंद्र ने कहा कि राज्य सरकार पहले कोरोनो वायरस मामले की पुष्टि के बाद से हाई अलर्ट पर है.

हैदराबाद मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो के डिब्बों के अंदर कीटाणुनाशक का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं राज्य सरकार ने जागरूकता अभियान के चलते सार्वजनिक सलाह भी जारी की है.

मुंबई एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की हुई जांच

देश में कोरोना वायरस के कईं मामले सामने आए हैं. इसके चलते महाराष्ट्र सरकार भी सतर्क हो गई है. विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच के बाद ही उन्हें एयरपोर्ट से छोड़ा जा रहा है.

महाराष्ट्र सार्वजनिक विभाग के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच की गई है, जिसमें 152 संदिग्ध लोगों की जांच कराई गई. जांच में 149 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई.

वहीं तीन ऐसे यात्री हैं, जिनकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है और रिपोर्ट का इतंजार किया जा रहा है.

वर्ल्ड बैंक ने जारी किया अरबों का फंड

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब वर्ल्ड बैंक भी सामने आ गया है. वर्ल्ड बैंक ने जरूरतमंद देशों के लिए 12 अरब डॉलर के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.

नोएडा में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, दो अस्पतालों में बनाए गए पृथक वार्ड

नोएडा में कोरोना वायरस के संदिग्ध मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

नोएडा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार ये नंबर 8076623612 और 6396776904 है. बुखार, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ होने पर लोग इन नंबर पर फोन कर सकते है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर जाएगी और सैंपल लेगी.

जिला अधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि घबराने की बात नहीं है. छह लोगों के सैंपल लिए गए हैं. इसमें तीन बच्चे और तीन व्यस्क हैं. इनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

उन्होंने कहा कि श्री राम मिलेनियम सहित दो स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद किया गया है. बाकी स्कूल यदि छुट्टी कर रहे हैं तो वे अपनी मर्जी से कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं.

जिला अधिकारी ने बताया कि जांच में यदि संक्रमण की पुष्टि होती है तो उपचार के पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं. दो अस्पतालों में पृथक वॉर्ड बनाए गए हैं. पहला अस्पताल ग्रेटर नोएडा में 10 बेड वाला है. दूसरा अस्पताल सेक्टर-30 का सुपर स्पेश्यिलिटी अस्पताल है जिसमें नौ बेड वाला पृथक वॉर्ड बनाया गया है.

सीएमओ डा. अनुराग भार्गव ने कहा,' घबराने की जरूरत नहीं है. इस वायरस से निपटने के लिए लोगों को जागरुक होना पड़ेगा. यदि वह किसी से हाथ मिलाते है तो हाथों को सेनिटाइज करें. जिस लोशन से आप सेनिटाइज कर रहे है वह एल्कोहलिक होना चाहिए. इसके अलावा हाथ मिलाने के बाद हाथों को बिना सेनिटाइज किए चेहरे , आंखो के पास और नाक के पास न रगड़े. ऐसे में यदि दूसरे व्यक्ति में संक्रमण है तो वह आप में भी फैल सकता है. लिहाजा जागरुक बने.

उन्होंने बताया कि शहर के दो स्कूलों के पांच बच्चों में वायरस के लक्षण मिलने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों का दौरा किया तथा उनके सैंपल लिए. उन्होंने बताया कि दोनों स्कूलों को छह मार्च तक के लिए बंद किया गया है. स्कूलों को पूरी तरह से सेनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा.

Last Updated : Mar 4, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.