नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 3 स्थित बहलोलपुर मे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पास के ही कबाड़ मे अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते इतनी तेज फैली कि पास की झुग्गियों को भी अपनी चपेट मे ले लिया. झुग्गियों मे लगी भीषण आग में करीब आधा दर्जन झुग्गियां जल कर खाक हो गईं.
दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने मे जुटी रही. अवैध रूप से बनाई झुग्गियों मे पहले भी आग लग चुकी है. आग मे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं. आग लगने का कारण भी अभी स्पष्ट नहीं. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
कबाड़ से आग पहुंची झुग्गियों में, जलकर खाक
सीएफओ नोएडा प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आज बुधवार को थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहलोलपुर हनुमान मंदिर के पास बनी झुग्गी-झोपड़ियों में आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर झुग्गी एवं आस-पास रखे सामान में लगी आग को 5 गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया है. आग के कारण कई झोपड़ियाँ जल गयी हैं. लेकिन इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और आग के अंदर भी कोई फंसा नहीं है.
सीएफओ का क्या कहना है
चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग किन कारणों से लगी है. जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसके चलते आग ज्यादा नहीं फैल पाई. वहीं, राहत की बात है कि झुग्गियों से समय रहते लोग बाहर निकल गए थे, जिसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रतीत हो रहा है और शुरुआत में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे कुछ शरारती तत्वों ने लगाई थी. स्थानीय पुलिस और फायर विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: