सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में दो समुदायों के बीच तनाव का मामला सामने आया है. सोनीपत के गांव सांदल कलां में देर रात रमजान की नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर 15 से 20 हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने वाले युवकों ने तोड़फोड़ भी की है. घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि हमला क्यों किया गया.
जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस ने 16 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें से कई आरोपी नामजद हैं. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग गांव के ही हैं. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है इन्होंने किसके कहने पर तोड़फोड़ की है.
सोनीपत के गांव सांदल कलां में रविवार देर रात रमजान की नमाज अदा कर रहे विशेष समुदाय के लोगों पर मस्जिद में हमला करने वाले 10 युवकों को सोनीपत बड़ी थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसमें से तीन को पुलिस ने 1 दिन के रिमांड पर लिया है. इसके अलावा कोर्ट ने अन्य सात युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सोनीपत के गांव सांदल कलां में बीती देर रात विशेष समुदाय के लोग गांव में बनी एक छोटी मस्जिद में रमजान की नमाज अदा कर रहे थे तभी गांव के कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डडों और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था. इसमें 10 के आसपास नमाजियों को गंभीर चोटें आईं थीं, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं. इस हमले के बाद सोनीपत पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नामजद युवकों के खिलाफ कार्रवाई की और गांव से 16 युवकों को हिरासत में लिया गया.
बता दें कि घटना के समय छत पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया. वीडियो में कुछ लोग हाथों में लाठी डंडा लिये गांव की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं. वारदात के बाद गांव सांदल कलां में तनाव का माहौल है और एहतियात के तौर पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. हमला करने वाले युवक भी सांदल कलां गांव के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. वारदात के पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि आखिर हमला क्यों किया गया.
हथियारबंद बदमाशों के इस हमले में कई लोग घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वारदात की सूचना मिलने के बाद गांव सांदल कलां में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. गांव सांदल कलां में इमाम के पद पर काम करने वाले मौलवी मोहम्मद कौशर ने बताया कि हम नमाज पढ़ रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया. उन्होंने नमाज अदा करने वालों को बुरी तरह पीटा. जिसमें छोटे बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं. कौशर ने कहा कि हमारा किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था.
गांव सांदल कलां में इस वारदात के बाद शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है. अभी तक इस घटना के बारे में सोनीपत पुलिस का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस वारदात के पीछे क्या कारण हैं ये भी साफ नहीं हो पाया है. सोनीपत बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इससे पहले सोनीपत के खरखौदा में रामनवमी के दिन भी धर्म विशेष के धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने के बाद तनाव पैदा हो गया था. हलांकि पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया और बड़ी घटना टल गई.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में रामनवमी पर बवाल: शरारती तत्वों ने धार्मिक स्थल पर फहराया दूसरे धर्म का झंडा, सुरक्षा कड़ी