Uttarakhand Viral Video : बच्चे से डलवाया वोट, मुकदमा दर्ज - Uttarakhand Viral Video
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) 14 फरवरी को समाप्त हो गया है. मतदान के दौरान कई लोगों ने मतदान करते हुए ईवीएम का फोटो वायरल किया था, जिस पर उनके खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई थी. ऐसे में सोशल मीडिया (Social Media) में अब एक और वीडियो वायरल (Uttarakhand Viral Video) हो रहा है. जहां एक छोटा बच्चा मतदान केंद्र के अंदर ईवीएम (EVM) में वोट डालता नजर आ रहा है. एक व्यक्ति के कहने पर बच्चा वोट ईवीएम मशीन का बटन दबा रहा है. वहीं, यह वीडियो हल्द्वानी विधानसभा सीट का बताया जा रहा है. ऐसे में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर-59 हल्द्वानी कमल जोशी ने सोशल मीडिया में ईवीएम के साथ फोटो वायरल करने वाले अज्ञात के खिलाफ मुकदमा (Unnamed FIR Registered) दर्ज कराया है. इस शिकायत में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आया है कि हल्द्वानी के किसी मतदेय स्थल से ऐसा किया गया है, इसलिए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST