200 फीट गहरी खाई में फंसे कुत्ते को अपनी जान पर खेलकर बचाया, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में एक कुत्ते के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया (Kullu dog rescue viral video) पर वायरल हो रहा है. कुल्लू के मशहूर स्नेक कैचर सोनू ठाकुर (snake catcher sonu thakur) ने अपनी जान पर खेलकर कुत्ते की जान बचाई (kullu dog rescue) है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर सोनू ठाकुर की काफी तारीफ हो रही है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कुत्ता नदी के किनारे एक पहाड़ी पर फंसा हुआ है, जो ना तो ऊपर आ सकता है और नदी होने के कारण आगे भी नहीं जा सकता. सोनू ठाकुर अपने परिवार के साथ खीरगंगा ट्रैक पर गए थे. रास्ते में उन्होंने देखा कि नदी के किनारे चट्टानों में एक कुत्ता फंसा हुआ है. सामने नदी और दूसरी ओर से कोई रास्ता ना होने के कारण कुत्ता वहां से नहीं निकल पा रहा. जिसके बाद सोनू ठाकुर ने कुछ युवकों को इकट्ठा किया और फिर से उसी स्थान पर पहुंचे. सोनू ठाकुर ने रस्सी के सहारे लटककर करीब 200 फीट गहरी खाई में उतरकर कुत्ते (Sonu Thakur rescued the dog) को बचाया. सोनू ठाकुर ने अपनी जान जोखिम में डालकर कुत्ते को वहां से निकाला, कुत्ते के रेस्क्यू का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुत्ते की जान बचाकर सोनू ने एक मिसाल पेश की है और इसके लिए उनकी हर जगह तारीफ हो रही है.