Geeta Gyan: आज गीता पाठ से मिलेगा श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद, जीवन होगा खुशहाल - जीवन होगा खुशहाल
🎬 Watch Now: Feature Video
निश्चल भक्त शान्ति प्राप्त करता है क्योंकि वह समस्त कर्मफल भगवान को अर्पित कर देता है. जो भक्ति भाव से कर्म करता है, जो विशुद्ध आत्मा है वह सबों को प्रिय होता है और सभी लोग उसे प्रिय होते हैं. कर्मयोग के बिना संन्यास सिद्ध होना कठिन है. मननशील कर्मयोगी शीघ्र ही ब्रह्म को प्राप्त करता है. जो पुरुष न द्वेष करता है, न किसी की आकांक्षा, वह भवबन्धन को पार कर जाता है. Todays motivational quotes.