ओडिशा: एसटीएफ ने किया पैंगोलिन का रेस्क्यू, एक गिरफ्तार - एसटीएफ ने पैंगोलिन रेस्क्यू किया तेलंगाना
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा क्राइम ब्रांच के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और कलाहांडी वन अधिकारियों की एक संयुक्त टीम ने शनिवार को नरला तहसील में एक जीवित पैंगोलिन का रेस्क्यू किया. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान तकरला गांव के जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है. अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मिली सूचना के आधार पर भवानीपटना और मदनपुर के बीच करणी खूंटी गांव के पास छापा मारा और लगभग 13.33 किलोग्राम वजन वाले पैंगोलिन को बचाया. टीम ने मामले में आरोपी के संतोषजनक जवाब न दे पाने पर उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए कालाहांडी वन प्रभाग के एम रामपुर वन अधिकारियों को सौंप दिया गया. वहीं पैंगोलिन को डीएफओ कालाहांडी को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.