यहां होती है थप्पड़मार प्रतियोगिता, देखने उमड़ते हैं हजारों लोग - यहां होती है थप्पड़मार प्रतियोगिता
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के कन्नूर में विशु उत्सव (Vishu Festival) के दौरान थप्पड़ प्रतियोगिता (Slap competition) आयोजित की गई. यूं तो ये प्रतियोगिता विशु उत्सव का हिस्सा थी, लेकिन जिस तरह से प्रतिस्पर्धा हुई, उसमें ऊर्जा के स्तर में कोई कमी नहीं थी. हर कोई जीतने के लिए पूरा दम लगा रहा था. कन्नूर के मविलक्कवु मंदिर में विशु महोत्सव आयोजित किया जा रहा है. पिछले दो वर्षों से कोविड प्रतिबंधों के कारण उत्सव आयोजित नहीं किया जा रहा था. इस साल पूरे केरल से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं.