जब आसमान में दिखा खरबों तारों का समूह 'मिल्की-वे', निहारते रह गए लोग - group of stars milky way

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 1, 2022, 5:16 PM IST

सीरिया के शहर इदलिब में रविवार रात को अद्भुत घटना देखने को मिली. यहां के आसमान में तारों के एक समूह 'मिल्की वे' (milky way over syria idlib) को देखा गया. यह खरबों तारों का समूह होता है. आम तौर पर इसे नंगी आंखों से देखना संभव नहीं हो पाता है. लेकिन यहां पर इसे देखा गया. जाहिर है, किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था. दरअसल टाइमलैप्स छवियों के कारण इसे देखा जाना संभव हुआ, क्योंकि आंखों से इसे देख पाना संभव नहीं. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह पृथ्वी से करोड़ों प्रकाश वर्ष दूर होता है. ऐसी खगोलीय घटना को देखना, लोगों में कौतूहल का विषय बना हुआ है. इसे यहां के अल नयराब क्षेत्र में देखा गया जो विद्रोही गुट और सीरियाई फौज के बीच मौजूद फ्रंटलाइन के पास है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.