छह माह की बच्ची को देवी मानकर पूज रहे लोग, देखें वीडियो - देवी मानकर पूज रहे लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
21वीं सदी में भी देश में अंधविश्वास की जकड़न से मुक्ति नहीं पा रहा है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में सामने आया है, जहां लोग छह महीने की बच्ची को देवी मानकर उसकी पूजा कर रहे हैं. सेनगांव तालुका के कपड़सिंगी में एक छह महीने की बच्ची के माथे पर लाल और पीले रंग दिखाई दे रहे हैं. उसे देवी का अवतार माना जा रहा है. उसके दर्शन के लिए जिले ही नहीं बल्कि राज्य के बाहर से भी श्रद्धालु आ रहे हैं, इतना ही नहीं यहां आने वाली महिलाओं के शरीर में भी ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है, जो सामान्य नहीं है. कपड़सिंगी टांडा के सुभाष तानपुरे के परिवार में छह महीने पहले बच्ची का जन्म हुआ था. कुछ दिनों बाद इस बच्ची के माथे पर कुंखा की तरह दिखाई देने लगा, अब यह रंग बहुत गहरा हो गया है, यही वजह है कि महिलाएं बच्ची को देवी का अवतार मानने लगीं. बड़ी संख्या में महिलाएं बच्ची के दर्शन करने आ रही हैं. डेढ़ महीने पहले सुभाष तानपुरे के घर में जमीन में पत्थर की मूर्तियां मिलने की भी अफवाह फैली थी. पूरे मामले पर अंधविश्वास उन्मूलन समिति के अध्यक्ष प्रकाश मगरे ने कहा कि यह सब गलत है.