पानी के टैंकर पर बैठकर बारात में आए दूल्हा-दुल्हन, जानें कारण
आपने शादियों में दूल्हे को घोड़े या मंहगी कारों में तो आते बहुत देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी दूल्हे को टैंकर पर बैठकर बारात में शामिल होते हुए देखा है. अगर नहीं तो बता दें कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में दूल्हा टैंकर पर बैठकर अपनी बारात में शामिल हुआ. इस दौरान उनके साथ दुल्हन भी मौजूद रही. हालांकि यह मशहूर होने के लिए कोई स्टंट नहीं था, बल्कि क्षेत्र में पानी की किल्लत को लेकर ध्यान आकर्षित कराने का दूल्हे विशाल कोलेकर और दुल्हन अपर्णा सालूंखे का अनोखा तरीका था. इसके साथ ही उन्होंने टैंकर पर एक बैनर भी लगा रखा था कि जब तक खासबाग इलाके में पानी की किल्लत दूर नहीं हो जाती, तब तक वे हनीमून पर नहीं जाएंगे. बता दें कि 5 जुलाई को विशाल और अपर्णा की शादी हुई.