ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 18: 'गर्दा उड़ा देंगे..'रवि किशन ने भोजपुरी स्टाइल में ली धमाकेदार एंट्री, वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स की लगाई क्लास - BIGG BOSS 18 WEEKEND KA VAAR

रवि किशन बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार को होस्ट करेंगे, जिसका प्रोमो आ चुका है. जिसकी थीम 'हाय दैया रवि भैया' है.

Bigg Boss 18 Promo
बिग बॉस 18 प्रोमो (Show Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 3, 2024, 5:27 PM IST

मुंबई: टाइम का तांडव थीम के बाद, बिग बॉस 18 ने रवि किशन के साथ एक स्पेशल संडे सेगमेंट लाने के लिए तैयार है. जिसका टाइटल है, 'हाय-दैय्या विद रवि भैया -गरदा उड़ा देंगे.' सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो पहले से ही अपने ड्रामे की वजह से चर्चा में बना हुआ है, वहीं किशन की एंट्री हाई-स्टेक ड्रामा वीकेंड के वार को और भी मनोरंजक बनाने के लिए तैयार है. इस बीच नए प्रोमो ने भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

रवि किशन ने भोजपुरी स्टाइल में ली एंट्री

नए प्रोमो में रवि किशन बाइक पर भोजपुरी स्टाइल में एंट्री लेते हैं. इस संडे बिग बॉस 18 रवि किशन के साथ हाय दैया रवि भैया नाम का एक सेशन लेकर आए हैं. तो एंट्री के टाइम पर रवि कहते हैं. हाय दैया, मैं रवि भैया, गर्दा उड़ा देंगे. घर में कितने लोगों को लगता है कि रजत बाबू तरीके से धमकाते हैं? जिस पर विवियन ने कहा- जो असली पावरफुल आदमी होता है, वह धमकी नहीं देता वह सीधा कर देता है. बीच में रजत बोलते हैं कि, 'मैंने विवियन भाई जैसे हाथ जोड़ते कान पकड़ते देखे हैं और मुर्गा बनाकर रोड पर चलाते देखे हैं. तब रवि किशन कहते हैं, 'अच्छा विवियन बाबू अगर आपको गलत लगते हैं तो आप उनको यहां करके दिखाओ. तब रजत कहते हैं कि आप एक बारी कॉन्ट्रैक्ट हटवा दो. मैं इनकी जीप से पता नहीं क्या क्या साफ करवा के दिखा देता हूं'.

रवि किशन ने शेयर की एक्साइटमेंट

रवि किशन ने इस बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'बिग बॉस का भारतीय टेलीविजन जगत में एक बेजोड़ स्थान है और मेरे लिए, इसकी विरासत का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव है. यह मेरे लिए वाकई खास है क्योंकि मैं इस शो का बहुत बड़ा फैन हूं'. आपको बता दें बिग बॉस के साथ किशन का पहले से कनेक्शन है, दरअसल बिग बॉस के पहले सीजन में रवि कंटेस्टेंट थे और सेकंड रनर अप रहे थे. पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर के साथ किशन की को-होस्टिंग सबको काफी पसंद आई थी. जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई थी. बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: टाइम का तांडव थीम के बाद, बिग बॉस 18 ने रवि किशन के साथ एक स्पेशल संडे सेगमेंट लाने के लिए तैयार है. जिसका टाइटल है, 'हाय-दैय्या विद रवि भैया -गरदा उड़ा देंगे.' सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो पहले से ही अपने ड्रामे की वजह से चर्चा में बना हुआ है, वहीं किशन की एंट्री हाई-स्टेक ड्रामा वीकेंड के वार को और भी मनोरंजक बनाने के लिए तैयार है. इस बीच नए प्रोमो ने भी फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है.

रवि किशन ने भोजपुरी स्टाइल में ली एंट्री

नए प्रोमो में रवि किशन बाइक पर भोजपुरी स्टाइल में एंट्री लेते हैं. इस संडे बिग बॉस 18 रवि किशन के साथ हाय दैया रवि भैया नाम का एक सेशन लेकर आए हैं. तो एंट्री के टाइम पर रवि कहते हैं. हाय दैया, मैं रवि भैया, गर्दा उड़ा देंगे. घर में कितने लोगों को लगता है कि रजत बाबू तरीके से धमकाते हैं? जिस पर विवियन ने कहा- जो असली पावरफुल आदमी होता है, वह धमकी नहीं देता वह सीधा कर देता है. बीच में रजत बोलते हैं कि, 'मैंने विवियन भाई जैसे हाथ जोड़ते कान पकड़ते देखे हैं और मुर्गा बनाकर रोड पर चलाते देखे हैं. तब रवि किशन कहते हैं, 'अच्छा विवियन बाबू अगर आपको गलत लगते हैं तो आप उनको यहां करके दिखाओ. तब रजत कहते हैं कि आप एक बारी कॉन्ट्रैक्ट हटवा दो. मैं इनकी जीप से पता नहीं क्या क्या साफ करवा के दिखा देता हूं'.

रवि किशन ने शेयर की एक्साइटमेंट

रवि किशन ने इस बारे में अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, 'बिग बॉस का भारतीय टेलीविजन जगत में एक बेजोड़ स्थान है और मेरे लिए, इसकी विरासत का हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव है. यह मेरे लिए वाकई खास है क्योंकि मैं इस शो का बहुत बड़ा फैन हूं'. आपको बता दें बिग बॉस के साथ किशन का पहले से कनेक्शन है, दरअसल बिग बॉस के पहले सीजन में रवि कंटेस्टेंट थे और सेकंड रनर अप रहे थे. पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था. इसके बाद बिग बॉस ओटीटी 3 में अनिल कपूर के साथ किशन की को-होस्टिंग सबको काफी पसंद आई थी. जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई थी. बिग बॉस 18 का प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.