जम्मू-कश्मीर में LoC पर जवानों ने धूमधाम से मनाई दीवाली, देखें वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 30, 2024, 11:29 AM IST
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर सेना के जवानों ने दिवाली मनाई. सेना के जवान अपने परिवारों से दूर देश की रक्षा करते हुए दिवाली मनाई. सेना के जवानों ने ईटीवी भारत को बताया कि पूरा देश दिवाली को बड़े उत्साह और उमंग के साथ मना रहा है. जवान दीप चंद ने कहा कि मैं देश को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे जवान सतर्क हैं. एक अन्य जवान ने कहा कि हमारा असली घर सीमा है क्योंकि हम घर से ज्यादा समय ड्यूटी पर बिताते हैं. इसलिए यह इस देश के प्रति प्रेम ही है जिसकी वजह से हम यहां दिवाली मना पा रहे हैं. यह वाकई अच्छा लगता है. हम अपने असली घरों से दूर हैं, लेकिन यह जगह भी हमारा घर है. हम यहां 24 घंटे अपनी ड्यूटी करते हैं.