नई दिल्ली: छठ महापर्व को लेकर यूपी और बिहार जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ दिल्ली के बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर दिख रही है. वहीं, दिल्ली के सराय काले खां बस अड्डे पर भी लोग बस लेने के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, यहां पर बिहार और उत्तर प्रदेश (पूर्वांचल) के लिए बसों की व्यवस्था नहीं है.
आईएसबीटी सराय काले खां बस अड्डे के असिस्टेंट मैनेजर अख्तर खान ने कहा कि यात्रियों को छठ महापर्व के लिए उत्तर प्रदेश व बिहार/पूर्वांचल की ओर जाना है तो कश्मीरी गेट और आनंद विहार पहुंचकर बस ले सकते हैं. सराय काले खां बस अड्डे से छठ महापर्व को लेकर उत्तर प्रदेश व बिहार (पूर्वांचल) जाने वाली बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने आगे बताया कि सराय काले खां बस अड्डे पर राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए बसें उपलब्ध है. हालांकि, फिर भी यहां पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्री पहुंच जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. छठ को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल की तरफ जाने वाली बसों की सुविधा आईएसबीटी कश्मीरी गेट और आनंद विहार से है, इसलिए जिन यात्रियों को पूर्वांचल की ओर जाना है, वह आईएसबीटी कश्मीरी गेट या आनंद विहार से बस लें.
बता दें, सराय काले खां में आकर परेशान न हो क्योंकि सराय काले खां बस अड्डे पर पूर्वांचल के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं. आईएसबीटी सराय काले खां से राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों के लिए बसों की आवाजाही हो रही है.
ये भी पढ़ें: