ETV Bharat / state

Delhi: इग्नू में PhD दाखिले के लिए करने वाले हैं आवेदन? जानें किस कोर्स में कितनी सीटें उपलब्ध

-इग्नू में 20 से ज्यादा कोर्सेज की कुल 349 सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया. -पहली वरीयता यूजीसी-नेट व जेआरएफ किए छात्रों को.

इग्नू में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन
इग्नू में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 3, 2024, 5:25 PM IST

Updated : Nov 4, 2024, 8:16 AM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इग्नू में पाीएचडी में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन, आवेदन के साथ-साथ छात्र छात्राओं को यह जानना भी जरूरी है कि आखिर किस कोर्स में दाखिले के लिए पीएचडी की कितनी सीटें उपलब्ध हैं.

दरअसल इग्नू में इस बार पीएचडी में दाखिला, यूजीसी नेट के 70% स्कोर और और 30% इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर तैयार की गई लिस्ट से होगा. फिलहाल इग्नू ने 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है, जो नॉन रिफंडेबल है. आवेदन के बाद नेट के स्कोर को देखकर सूची तैयार की जाएगी और सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू में प्राप्त अंकों और यूजीसी नेट स्कोर के 70% अंकों को लेकर दाखिले की सूची तैयार की जाएगी.

फीस भी अलग: डीयू में अलग-अलग विषयों में दाखिले के लिए फीस भी अलग-अलग है. लेकिन, फिर भी यह फीस निजी विश्वविद्यालय से काफी कम है. पीएचडी हिंदी कोर्स की फीस की बात करें तो इग्नू में मात्र 16,800 रुपये एक साल की फीस है. वहीं, अगर अलग-अलग कोर्सेज में खाली सीटों की बात करें तो तो ग्रामीण विकास, ललित कला, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे कोर्सेज में बहुत कम सीट खाली हैं. सबसे ज्यादा सीटें साइकोलॉजी विषय में हैं. इसके अलावा चाइल्ड डेवलपमेंट, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस जैसे डिमांड वाले विषय में पीएचडी की उससे ज्यादा सीटें खाली हैं.

इन दो आधार पर मिलेगा दाखिला: इग्नू में पीएचडी में दाखिले के लिए पहली वरीयता यूजीसी नेट और जेआरएफ क्लियर करने वाले छात्र छात्राओं को दी जाएगी. उन्हें सीधा दाखिला मिलेगा. वहीं दूसरी वरीयता यूजीसी नेट स्कोर के 70% अंक और 30% इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट पर दी जाएगी.

किस कोर्स में पीएचडी दाखिले के लिए हैं कितनी सीटें-

  1. मनोविज्ञान - 21
  2. एंथ्रोपोलॉजी - 5
  3. इतिहास - 10
  4. समाज शास्त्र - 6
  5. बायो केमिस्ट्री - 10
  6. केमिस्ट्री - 4
  7. जियोग्राफी - 15
  8. जियोलॉजी - 9
  9. लाइफ साइंस - 20
  10. फिजिक्स - 4
  11. स्टेटिस्टिक्स - 8
  12. मैथेमेटिक्स - 4
  13. हिंदी - 5
  14. संस्कृत - 5
  15. डेवलपमेंट स्ट्डीज - 7
  16. कंप्यूटर साइंस- 15
  17. इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी- 16
  18. एनवायरमेंटल स्ट्डीज - 20
  19. सोशल वर्क - 12
  20. न्यूट्रीशनल साइंस - 6
  21. चाइल्ड डेवलपमेंट - 23
  22. रुरल डेवलपमेंट - 3
  23. होम साइंस - 10
  24. मैनेजमेंट - 10
  25. कॉमर्स - 11
  26. वोकेशनल स्टडीज - 10
  27. एजुकेशन - 26
  28. फाइन आर्ट - 2
  29. थिएटर आर्ट - 8
  30. म्यूजिक - 6
  31. डांस - 5
  32. जेंडर एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज - 8
  33. टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट - 6
  34. डिस्टेंस एजुकेशन - 19

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इग्नू में पाीएचडी में दाखिले के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं 20 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लेकिन, आवेदन के साथ-साथ छात्र छात्राओं को यह जानना भी जरूरी है कि आखिर किस कोर्स में दाखिले के लिए पीएचडी की कितनी सीटें उपलब्ध हैं.

दरअसल इग्नू में इस बार पीएचडी में दाखिला, यूजीसी नेट के 70% स्कोर और और 30% इंटरव्यू के स्कोर के आधार पर तैयार की गई लिस्ट से होगा. फिलहाल इग्नू ने 25 से ज्यादा विषयों की कुल 349 सीटों पर पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है, जो नॉन रिफंडेबल है. आवेदन के बाद नेट के स्कोर को देखकर सूची तैयार की जाएगी और सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इंटरव्यू में प्राप्त अंकों और यूजीसी नेट स्कोर के 70% अंकों को लेकर दाखिले की सूची तैयार की जाएगी.

फीस भी अलग: डीयू में अलग-अलग विषयों में दाखिले के लिए फीस भी अलग-अलग है. लेकिन, फिर भी यह फीस निजी विश्वविद्यालय से काफी कम है. पीएचडी हिंदी कोर्स की फीस की बात करें तो इग्नू में मात्र 16,800 रुपये एक साल की फीस है. वहीं, अगर अलग-अलग कोर्सेज में खाली सीटों की बात करें तो तो ग्रामीण विकास, ललित कला, फिजिक्स और केमिस्ट्री जैसे कोर्सेज में बहुत कम सीट खाली हैं. सबसे ज्यादा सीटें साइकोलॉजी विषय में हैं. इसके अलावा चाइल्ड डेवलपमेंट, बायोलॉजी और कंप्यूटर साइंस जैसे डिमांड वाले विषय में पीएचडी की उससे ज्यादा सीटें खाली हैं.

इन दो आधार पर मिलेगा दाखिला: इग्नू में पीएचडी में दाखिले के लिए पहली वरीयता यूजीसी नेट और जेआरएफ क्लियर करने वाले छात्र छात्राओं को दी जाएगी. उन्हें सीधा दाखिला मिलेगा. वहीं दूसरी वरीयता यूजीसी नेट स्कोर के 70% अंक और 30% इंटरव्यू के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट पर दी जाएगी.

किस कोर्स में पीएचडी दाखिले के लिए हैं कितनी सीटें-

  1. मनोविज्ञान - 21
  2. एंथ्रोपोलॉजी - 5
  3. इतिहास - 10
  4. समाज शास्त्र - 6
  5. बायो केमिस्ट्री - 10
  6. केमिस्ट्री - 4
  7. जियोग्राफी - 15
  8. जियोलॉजी - 9
  9. लाइफ साइंस - 20
  10. फिजिक्स - 4
  11. स्टेटिस्टिक्स - 8
  12. मैथेमेटिक्स - 4
  13. हिंदी - 5
  14. संस्कृत - 5
  15. डेवलपमेंट स्ट्डीज - 7
  16. कंप्यूटर साइंस- 15
  17. इंटरडिसिप्लीनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी- 16
  18. एनवायरमेंटल स्ट्डीज - 20
  19. सोशल वर्क - 12
  20. न्यूट्रीशनल साइंस - 6
  21. चाइल्ड डेवलपमेंट - 23
  22. रुरल डेवलपमेंट - 3
  23. होम साइंस - 10
  24. मैनेजमेंट - 10
  25. कॉमर्स - 11
  26. वोकेशनल स्टडीज - 10
  27. एजुकेशन - 26
  28. फाइन आर्ट - 2
  29. थिएटर आर्ट - 8
  30. म्यूजिक - 6
  31. डांस - 5
  32. जेंडर एंड डेवलपमेंट स्ट्डीज - 8
  33. टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट - 6
  34. डिस्टेंस एजुकेशन - 19

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 4, 2024, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.