बिजली का पोल और पेड़ की डाल गिरी, बाल-बाल बचा बाइक सवार और कार - एर्नाकुलम
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल में इन दिनों राज्यभर में भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. इसी बीच एर्नाकुलम के कोठामंगलम में पेड़ की डाल टूटकर और एक बिजली के पोल के गिरने से एक बाइक सवार और एक कार हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. मलयिंकेझू-नादुकानी रोड पर घटना उस समय हुई जब बाइक सवार पोल के एरिया से तथा कार पेड़ के स्थान से गुजर चुकी थी. हालांकि पेड़ की डाल गिरने के बाद कार चालक ने कार को कुछ देर के लिए रोक लिया लेकिन बाद में वह चला गया. बता दें कि राज्य के कई हिस्सों से पेड़ गिरने और बिजली के पोल गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं.