BCCL सीएमडी समीरण दत्ता का EXCLUSIVE इंटरव्यू, सरकार की बकाया राशि से लेकर नई नियुक्तियों पर की बात - interview with bharat coking coal limited cmd
🎬 Watch Now: Feature Video
BCCL (Bharat Coking Coal Limited) के सीएमडी समीरण दत्ता पिछले दिनों कर्मचारियों के वेतन समझौते को लेकर हैदराबाद आए थे. उनसे कोयला क्षेत्र के तमाम मुद्दों पर बात की हमारे रीजनल न्यूज को-ऑर्डिनेटर गीतेश्वर प्रसाद सिंह ने. इस बातचीत में उन्होंने कर्मचारियों और कोयला मजदूरों के लिए वेतन समझौते पर खुलकर बात की. उन्होंने कोयला उत्पादन, कोयले का भंडार, उत्पादन के नये क्षेत्र के अलावा माइंस की जमीन से संबंधित विवाद के मुद्दों पर भी स्पष्ट राय रखी. यह भी बताया कि मुख्य प्रोडक्ट कोयला और बाइ-प्रोडक्ट मीथेन सहित अन्य को लेकर क्या योजना है? सरकार की बकाया राशि और नई नियुक्तियों को लेकर क्या राय है. देखिए खास बातचीत