सीएम भूपेश बघेल ने अबूझमाड़ के मल्लखंभ मास्टरों का वीडियो किया शेयर - baghel tweets mallakhamb masters video
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने नारायणपुर के मल्लखंभ मास्टरों का वीडियो (narayanpur mallakhamb video) अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर (cm baghel tweets mallakhamb masters video) किया है. वीडियो ट्वीट कर सीएम बघेल ने लिखा कि सोशल मीडिया के साथियों को अबूझमाड़ मल्लखंभ अकादमी, नारायणपुर के मल्लखंभ मास्टरों से मिलवाता हूं. इन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 40 से भी अधिक मैडल जीतकर इन्होंने प्रदेश का नाम रोशन किया है. 16-17 अप्रैल को मुंबई में हैंडस्टैंड मल्लखंभ प्रतिस्पर्धा (Handstand Mallakhamb Competition Mumbai) में भी यहां के दो मास्टर हिस्सा लेंगे'. महाराष्ट्र के मुंबई स्थित गोरेगांव में आयोजित होने वाली हैंड स्टैंड मल्लखंभ प्रतियोगिता में भाग लेने नारायणपुर जिले के राकेश वड्दा और राजेश कोर्राम का चयन हुआ है. सीएम ने ट्वीट कर इन खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.