बेकाबू कार ने पैदल यात्री और अन्य वाहनों को मारी टक्कर, हादसा सीसीटीवी में कैद - Malappuram car accident
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के मलप्पुरम में एक कार बेकाबू होकर सामने से पैदल आ रही एक महिला को टक्कर दी और फिर सड़क किनारे खड़े अन्य वाहनों से जा टकराई. गनीमत की बात यह रही है कि महिला बाल-बाल बच गई. अरीकोड क्षेत्र में हुई इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार ने नियंत्रण खो दिया और एक पैदल यात्री और सड़क के किनारे खड़े अन्य वाहनों को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही महिला राहगीर हवा में उछल गई और कार के बोनट पर गिरी. कार के रुकने के बाद महिला उठकर चलने लगी.