योगी सरकार की वापसी के बाद बदले नरेश टिकैत के सुर, किसानों को दी ये नसीहत - naresh tikait advise farmers
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी सरकार बनने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं. रामपुर पहुंचे नरेश टिकैत ने संगठन के पदाधिकारियों को धरना प्रदर्शन पर नसीहत देते हुए कहा कि जो भी समस्याएं हैं, उसे जिला प्रशासन के साथ बैठकर निपटाएं. धरना प्रदर्शन में अपना समय न बर्बाद करें. नरेश टिकैत रुद्रपुर (उत्तराखंड) में आयोजित किसान पंचायत में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान रामपुर में कुछ देर के लिए नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय पहुंचे और किसानों से बातचीत की. योगी बाबा के बुलडोजर पर नरेश टिकैत ने कहा कि बदले की भावना से काम न किया जाए. जहां बुलडोजर की जरूरत है, वहां बुलडोजर चलाया जाए. गौरतलब है कि यूपी चुनाव के पहले नरेश टिकैत ने कई योगी सरकार की अलोचना की थी.