Valentine's Day Special : मिले, प्यार में गिरे फिर बिछड़े... फिर समझे एक-दूजे के लिए बने हैं 'विरुष्का' - Valentines Day Special
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक बेहद प्यारा कपल है. ये एक ऐसी जोड़ी है जिसने अपने रिश्ते में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है. उनके अफेयर के चर्चे तब शुरू हुए जब अनुष्का भारत के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान विराट के साथ नजर आई थीं. साथ ही विराट ने फिल्म एनएच 10 रिलीज होने के बाद एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने अनुष्का को 'माई लव' कहा था. विराट अनुष्का को प्यार से 'नुष्की' बुलाते हैं. वैलेंटाइंस डे के खास अवसर पर आज हम अनुष्का और विराट की प्रेमकहानी बताएंगे.