मेसी के कॉन्ट्रैक्ट लीक होने के बाद कोमैन हुए नाराज - football news
🎬 Watch Now: Feature Video
एक स्पैनिश डेली ने रविवार को बताया कि लियोनेल मेसी का बार्सिलोना के साथ हालिया अनुबंध चार सत्रों के लिए 555 मिलियन यूरो (673 मिलियन डॉलर) का है. उन्होंने साथ ही कहा कि उनके पास 2017 में कैटलन क्लब के साथ हस्ताक्षर किए गए मेसी के दस्तावेज हैं, जिसमें उनकी निश्चित आय शामिल है जो प्रत्येक सीजन में लगभग 138 मिलियन यूरो ($ 167 मिलियन) तक पहुंच सकते हैं. अखबार ने कहा कि किसी भी खेल में किसी एथलीट के साथ ये अब तक का सबसे महंगा अनुबंध है.
Last Updated : Feb 1, 2021, 2:40 PM IST