IPL 12 : इस साल इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होंगी सबकी नजरें - प्रभसिमरन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2755627-1030-d848d58a-3bed-4b25-8aa6-0ce32c5a77e1.jpg)
आईपीएल का 12वां सीजन एक फिर से कई युवा खिलाड़ियों को बड़ा मौका देने वाला है. देश के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर हर आईपीएल सीजन में देश भर के युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का सुनहरा अवसर होता है. देखिए ऐसे ही 5 खिलाड़ियों की लिस्ट जो कि अनकैप्ड हैं और उन पर इस आईपीएल में सभी की नजरें टिकी हुईं हैं.