मैदानी अंपायरों से छिन सकता है नो बॉल देने का अधिकार - आईसीसी
🎬 Watch Now: Feature Video
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमने देखा है कि गेंदबाज के पैर से हुई नो बॉल को देखने में सक्षम नहीं हो पाते और मैच के फैसले बदल जाते हैं. अब आईसीसी बहुत जल्द पैर की नो बॉल का फैसला टीवी अंपायर के अधिकार में देने वाला है लेकिन अभी इसे परीक्षण के तौर पर लागू किया जाएगा. आईसीसी प्रबंधक ज्योफ अलारडाइस ने इस बात की जानकारी दी है.