डेविड वॉर्नर का कमाल! एक वो भी 24 मार्च था और एक ये भी 24 मार्च है - दक्षिण अफ्रीका
🎬 Watch Now: Feature Video
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कड़ा फैसले लेते हुए स्मिथ और वॉर्नर को 1 साल के लिए बैन, वहीं बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए संस्पेंड कर दिया था. वहीं डेविड वार्नर ने आईपीएल में115 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 40.99 की शानदार औसत से 4099 रन बनाए है. वॉर्नर ने अब तक 37 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर ने 24 मार्च 2019 को आईपीएल में वापसी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 53 गेंद में 3 छक्के और 9 चौके की मदद से 85 रन बनाए.
Last Updated : Mar 25, 2019, 12:49 AM IST