'फिक्सर' में भ्रष्ट पुलिस के कैरेक्टर में नजर आएंगे तिग्मांशु - web series fixerr updates
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने अपनी आने वाली वेब सीरीज 'फिक्सर' में अपने कैरेक्टर के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वह इसमें एक बुरे पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं. साथ में उन्होंने सेट पर हुई दुर्घटना के बारे में भी बताया कि उस समय शूटिंग में क्या-क्या परेशानिया सामने आई थीं. अपने कुछ आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी उन्होंने बात-चीत की.