Exclusive : 'जय मम्मी दी' के स्टार्स सनी सिंह और सोनाली सेगल ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात - ईटीवी भारत सोनाली सेगल सनी सिंह इंटरव्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः आने वाली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'जय मम्मी दी' के स्टार्स सनी सिंह और सोनाली सेगल ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात में अपनी फिल्म के अलावा अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बातें की. बातचीत के दौरान दोनों स्टार्स ने अपने बच्चपन के किस्से भी शेयर किए और अपने ड्रीम रोल के बारे में भी बताया. पेश है सनी सिंह और सोनाली सेगल से साथ खास मुलाकात की झलकियां.