Bahu Begum: शायरा की कार से टकराकर नौकर की हुई मौत, दादी ने छुपा लिया राज़ - शायरा दादी का खुला राज
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे की दुनिया के फेमस शो 'बहु बेगम' में शायरा की कार से टकराकर दादी के नौकर अलादीन की मौत हो गई है. जहां शायरा इस बात को पुलिस में बताना चाहती हैं वहीं दादी ने उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया और इस बात को छुपाने को कहते हुए अलादीन की लाश को गढ्ढे में दफनाने की कोशिश की. अब क्या है यह माजरा. जानते हैं इस रिपोर्ट में...