Nimki Vidhayak: निमकी बन गई हैं सीएम, गंगा देवी की हुई हार - निमकी सीएम बनी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: सीरियल 'निमकी विधायक' में अभी यह चर्चा चल ही रही थी कि निमकी को सीएम कैसे बनाया जाए. वहीं खबर आई कि निमकी को सीएम की कुर्सी मिल गई है और विपक्ष में खड़ी गंगा देवी हार गई हैं. जानते हैं कि निमकी के परिवार में कैसे हो रहा है इसका जश्न और गंगा देवी का अब क्या होगा.