रितेश देशमुख की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान, पोस्ट करते हुए 'बोले मैं हूं ना!' - imagine meats products
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर परअपने दोस्तोंऔर सहकर्मियों, रितेश और जेनेलिया देश मुख के प्लांट-बेस्ड मीट वेंचर ,जिसका नाम इमेजिन मीट है. का समर्थन करने के लिए ने एक पोस्ट किया है जो कि वायरल हो रहा है. उन्होने एक कैप्शन भी लिखा है। शाहरुख खान लिखते हैं.. 'मेरे दोस्त रितेश और जेनेलिया देशमुख ये बात कर रहे थे कि उनका प्लांट बेस्ड मीट वेंचर कौन लॉन्च करेगा. इसलिए मैने अपनी बाहें फैला दीं और कहा कि.. मैं हूं ना। मेरी तरफ से इमेजिन मीट की सारी टीम को शुभकामनाएं।' शाहरुख खान के इस पोस्ट के बाद लगातार लोग कमेंट कर रहे हैं। इसपर उनके फैंस उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं.
Last Updated : Sep 11, 2021, 9:55 PM IST