73rd Independence Day: 'आजादी' की खुशी, 'बंटवारे' का गम...सिनेमा के संग! - nandita das
🎬 Watch Now: Feature Video
15 अगस्त 1947...हिंदुस्तान आजाद हुआ और ये सरजमींन दो टुकड़ों हिंदुस्तान और पाकिस्तान में बंटी. एक तरफ आजादी की खुशी थी तो दूसरी तरफ था बंटवारे का गम. पूरे विभाजन में हैवानियत और इंसानियत की कहानी पैरलल चल रही थी. इन्हीं अलग-अलग कहानियों को हिंदी सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों में दिखाने की कोशिश की. तो, आइए इस इंडिपेंडेंस डे उन फिल्मों के बारे में जानते हैं जिन्होंने बंटवारे के दर्द और उन दंगों के बीच छुपी मोहब्बत को सिल्वर स्क्रीन्स पर पेश किया...
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:48 AM IST