कहां हम कहां तुम: सोनाक्षी और सुमित की नजदीकियों से रोहित को हो रही है जलन - कहां हम कहां तुम रोहित और सोनाक्षी तलाक
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में रोहित बने फिर रहे हैं मजनू. जी हां, डूब गए नशे में. पी रहे हैं खूब शराब. इसकी वजह है सोनाक्षी. दरअसल, रोहित और सोनाक्षी का हो चुका है तलाक. लेकिन कहीं न कहीं आज भी दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. तभी तो जब सोनाक्षी, सुमित के साथ डांस कर रही हैं तो रोहित को जलन हो रही है. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में क्या है ये माजरा...
Last Updated : Mar 2, 2020, 2:36 AM IST