जीजाजी छत पर हैं : इलायची और पंचम की हो रही है सगाई? - जीजाजी छत पर हैं इलायची पंचम शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: छोटे पर्दे के पसंदीदा सीरियल 'जीजाजी छत पर हैं' में छाया है जश्न का माहौल. सभी खुशी से झूमते और नाचते नजर आ रहे हैं. दरअसल मौका है सगाई का. इलायची सजी हुई हैं लहंगे में और बेहद खुशी के साथ कर रही हैं डांस. तभी आते हैं पंचम और सभी के सामने पहनाते हैं इलायची को सगाई की अंगूठी. अब क्या सच में हो गई पंचम और इलायची की सगाई. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...