जूम होली फेस्ट 2020 : जैकलीन, अमायरा और मंदाना ने अपने जलवों से बिखेरे रंग - अमायरा दस्तूर
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : जूम होली फेस्ट 2020 में जैकलीन फर्नांडिस, अमायरा दस्तूर और मंदाना करीमी ने अपने अलग-अलग अंदाज में जलवे बिखेरे. जैकलीन ने व्हाइट कलर के लंहगे में अपनी खूबसूरती बिखेरी तो वहीं मंदाना ने येलो कलर के लहंगे में. अमायरा दस्तूर ने कूल अंदाज में होली मनाई और सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी. सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और होली की मुबारकबाद दी.