रोचकता से भरपूर है ओम पुरी का रील और रियल लाइफ सफर - अर्ध सत्य
🎬 Watch Now: Feature Video
हिंदी सिनेमा के मशहूर और बहुमुखी एक्टर ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर, 1950 को अंबाला के पंजाबी-हिंदू परिवार में हुआ था. 'आक्रोश' और 'अर्ध सत्य' जैसी फिल्मों के जरिए हिंदी सिनेमा के पर्दे पर छा जाने वाले अभिनेता का फिल्मी करियर जितना ग्रैंड है, उतना ही उनका निजी जीवन भी रोचक रहा है. आइए इस महान कलाकार के 68वें जन्मदिवस पर उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अनजाने और रोचक किस्सों पर डालते हैं एक नजर...