यूट्यूब की क्वीन हैं प्राजक्ता कोली, यूनिक कंटेंट ने जीता फ़ैंस का दिल - exclusive interview
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई : यूट्यूब पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बना ली है. इन्हीं में से एक हैं प्राजक्ता कोली. प्राजक्ता यूट्यूब पर मोस्टली सेन नाम से जानी जाती हैं. हाल ही में प्राजक्ता ने ईटीवी भारत से खास मुलाकात कर अपने जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की.