बर्थडे स्पेशल : शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हैं उनके फैंस - shah rukh khna birthday special
🎬 Watch Now: Feature Video
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान का आज जन्मदिन है. शाहरुख खान आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में इस खास मौके पर फैंस शाहरुख को बधाई देने के साथ ही यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि इस जन्मदिन पर अभिनेता उनके इंतजार को खत्म कर सकते हैं, जो वो पिछले जन्मदिन से कर रहे हैं. अब देखना है कि क्या शाहरुख खान इस बार अपने फैंस का इंतजार खत्म करते हैं या नहीं. दरअसल, शाहरुख पिछली बार साल 2018 में फिल्म 'जीरो' में बड़े पर्दे पर नजर आए थे. जिसके बाद उन्होंने एक भी फिल्म में काम नहीं किया है. खास बात ये है कि पिछले एक साल से फैंस को उम्मीद है कि एक्टर जल्द ही अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करने वाले हैं. पिछले बर्थडे पर कहा गया था कि वो इस जन्मदिन पर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब इस बार देखते हैं कि अभिनेता अपने फैंस को कोई खुशखबरी देते हैं या नहीं.