HBD Akshay Kumar: शानदार रहा है अक्षय कुमार से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बनने तक का सफर - padman
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार आज पूरे 52 साल के हो गए हैं और इनका फिल्मी करियर पूरे 29 साल का. इन 29 सालों में अभिनेता, अक्षय कुमार से बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार बन गए हैं. सिल्वर स्क्रीन पर धमाकेदार और दिल दहला देने वाले एक्शन, पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देने वाली कॉमेडी और दिलरूबा से उस लम्हे में सचमुच मोहब्बत करा देने वाली कमाल की पर्फोरमेंस ने अक्की को दर्शकों के दिलों में खास जगह दे दी है जो शायद ही कभी छिन पाए. तो आइए, अक्षय कुमार के इस खास दिन पर डालते हैं उनके फिल्मी सफर पर एक नजर...
Last Updated : Sep 29, 2019, 10:55 PM IST