साल 2020 : सितारे, जो सितारों में जा बसे - stars we lost in 2020
🎬 Watch Now: Feature Video
इस वर्ष हमने कई चमकते सितारों को खो दिया. सितारे जो अब पर्दे पर अपने अभिनय का जादू नहीं बिखेर पाएंगे. जो इस जहां को अलविदा कर किसी और जहां में अपना रुख कर चुके हैं. चलिए याद करते हैं उन जगमगाते सितारों को जो हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनकी चमक हमेशा हमारे बीच रहेगी.