'दिल तो हैप्पी है जी': आर वी से शादी कर क्या खुश है हैप्पी? - happy rocky romance
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबई: सीरियल की दुनिया के चर्चित शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में हैप्पी ने कर ली है आर वी से शादी, लेकिन शादी के बाद भी हैप्पी खुश नज़र नहीं आ रही हैं. क्या हैप्पी ने यह कदम इमोशनल होकर उठाया है या फिर किसी प्रेशर में आकर उसने यह शादी की है. चलिए जानते हैं....