डेजी शाह ने राजस्थान में की गाने की शूटिंग - daisy shah film shoot in rajasthan
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5685550-952-5685550-1578828472789.jpg)
राजस्थानः कांगड़ा के ऐतिहासिक किले में पिछले दो दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री डेजी शाह ने यहां फिल्म के गाने 'ख्वाबों में वादे से तेरे' पर सीन फिल्माए. इस ऐतिहासिक किले में फ़िल्म 'सी यू इन द कोर्ट' की शूटिंग जारी है. किले में शूटिंग दिनभर चली. बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे अभिनेता राजवीर वत्स ने भी डेजी शाह के साथ सीन फिल्माए.