कोड एम स्क्रीनिंग : जेनिफर विंगेट, रजत कपूर, तनुज विरवानी ने की शिरकत - जेनिफर विंगेट सीरीज कोड एम
🎬 Watch Now: Feature Video
मुंबईः जेनिफर विंगेट स्टारर 'कोड एम' के प्रीमियर से पहले, आने वाले शो के निर्माताओं ने मुंबई में स्टार स्टडेड स्क्रीनिंग का आयोजन किया. शो की स्क्रीनिंग में लीड एक्टर्स जेनिफर विंगेट, रजत कपूर और तनुज विरवानी ने शिरकत की. स्टार्स के अलावा रति अग्निहोत्री, दृष्टि धामी और विकास गुप्ता भी स्क्रीनिंग देखने पहुंचे.