'आर्टिकल 15' विवाद: ब्राह्मण महासभा ने मेकर्स को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम - karni sena
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3660094-943-3660094-1561462329845.jpg)
मुंबई: आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म 'आर्टिकल 15' को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जाति पर बात करने वाली इस फिल्म का कुछ ब्राह्मण समूह भी लगातार विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में करणी सेना और ब्राह्मण महासभा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिल्म को एंटी ब्राह्मण करार देते हुए फिल्ममेकर्स को चेतावनी दी है कि फिल्म में बदलाव किए जाएं. वरना फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा.