सीसीटीवी में फुटेज में देखिए कैसे चेन्नई में दिनदहाड़े हुई हत्या - चेन्नई में बदले की भावना से हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
एक भीषण घटना में, चेन्नई के विल्लीवक्कम इलाके में एक हत्या के आरोपी की एक गिरोह ने बेरहमी से हत्या कर दी. इसे बदले की कार्रवाई माना जा रहा है. 'डबल' रंजीथ, वह लड़का था जिसे गुरुवार शाम छह सदस्यीय गिरोह ने बेरहमी से पकड़ा था. सिटी पुलिस ने इस भीषण अपराध के सीसीटीवी फुटेज जारी किए हैं. पुलिस सीसीटीवी और अन्य सबूतों के साथ हत्यारों की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या शायद बदले की भावना से की गई है. डबल रंजीथ ने अपने गिरोह के साथ पिछले साल एलेक्स नाम के एक शख्स को इसी जगह पर मार डाला था. पुलिस ने रंजीत और उसके गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ महीनों से जेल में बंद रहने के बाद रंजीथ पिछले हफ्ते जमानत पर रिहा हुआ था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST