क्या चलती ट्रेन में इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे यात्री, सुनिए रेल मंत्री का जवाब - rail minister vaishnaw
🎬 Watch Now: Feature Video
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में बताया है कि टेलीकॉम सेक्टर में लगातार हो रही तकनीकी प्रगति के कारण भविष्य में ट्रेनों में भी विमान की तरह इंटरनेट की सुविधा दी जा सकेगी. संसद के बजट सत्र के दौरान भाजपा सांसद शंकर लालवानी के सवाल का जवाब देते हुए अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत टेलीकॉम के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है. आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के तहत 4जी नेटवर्क और 5जी नेटवर्क के लिए स्वदेशी तकनीक विकसित की जा रही है. रेलवे में इंटरनेट के सवाल पर वैष्णव ने कहा कि 100 किलोमीटर से ऊपर की गति में इंटरनेट के लिए कम से कम 5जी मोबाइल नेटवर्क की जरूरत है, ऐसे में जैसे-जैसे 5जी तकनीक का विकास होगा, भविष्य में रेलवे में भी इंटरनेट की सेवाएं मिलेंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST