Positive Bharat Podcast: मुझे कैप्टन विक्रम बत्रा से दोबारा मिलने का इंतजार... - podcast
🎬 Watch Now: Feature Video
कैप्टन विक्रम बत्रा जिंदा हैं. बस वो कहीं दूर जंग में अपने देश के लिए लड़ रहे हैं. ऐसा मानना है शहीद वीर विक्रम बत्रा की मंगेतर डिम्पल चीमा का. डिम्पल कहती हैं कि मुझे मेरे प्यार पर गर्व है. एक भी दिन ऐसा नहीं जाता जब उन्हें विक्रम का उनके पास होने का एहसास न हो, विक्रम उनके साथ हैं. वे मानती हैं कि विक्रम उनसे कभी दूर हुए ही नहीं, बस समय की बात है. वह कहती हैं कि हम एक दिन जरूर साथ होंगे. आज के पॅाडकास्ट की कहानी कैप्टन विक्रम बत्रा और उनकी मंगेतर डिम्पल चीमा की, जो हमें सिर्फ प्यार करना ही नहीं, बल्कि उसे निभाना भी सिखाती हैं...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST