Boxing Championship : ऑल असम जूनियर बॉक्सिंग चैंपियशिप में दिखा मुक्केबाजों का दम - Indian boxer
🎬 Watch Now: Feature Video
गुवाहाटी : ऑल असम अंतर्जनपदीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का फाइनल राउंड शनिवार को असम के गुवाहाटी में उलुबरी बॉक्सिंग क्लब में हुआ. असम एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने 25 जुलाई से 29 जुलाई तक इस टूर्नामेंट का आयोजन किया था. टूर्नामेंट के अंतिम चरण में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों ने जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की. फाइनल में खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ा. मुक्केबाज एम बोरा ने कहा 'शून्य-पांच से जीता हूं. बहुत अच्छा लग रहा है. सभी लोगों को धन्यवाद करता हूं. सब बहुत सपोर्ट करते हैं'. चैंपियनशिप में राज्य के 30 जिलों के लगभग 400 मुक्केबाजों ने भाग लिया.